*भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया*

बेमेतरा/बेरला:- भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे भारत वर्ष में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत भाजपा बेरला मंडल महिला मोर्चा ने 22 सितम्बर को सिन्हा धर्मशाला में जल संरक्षण जल ही जीवन के विषय मे रंगोली प्रतियोगिता, खेल-खुद का आयोजन किया गया। जिसमे रंगोली प्रतियोगिता आमनी ग्रुप प्रथम स्थान, मोना माहेश्वरी द्वितीय व योगिता देवांगन तृतीय खेल कूद गुब्बारा फुलाने में प्रथम स्थान पूर्णिमा, द्वितीय लक्ष्मी व तृतीय टामिन ने प्राप्त किया। रंगोली व अन्य प्रतियोगिता में निलेश्वरी कांति, तीजकुंवर, अमरीका बाई, लिलम साहू,नानकी बाई,सरस्वती बाई ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को व सभी प्रतिभागी को पुरस्कार देकर भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लक्ष्मी लता वर्मा, जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,भाजपा मंडल महामंत्री डोमेन्द्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा द्रौपती साहू ने सम्मान किया। वही सायं काल जल संरक्षण जल ही जीवन है से संबंधित दूरदर्शन टीवी कलाकार महेश वर्मा व गणेश साहू की टीम ने भाजपा बेरला मंडल के अंतर्गत ग्राम सरदा में राजा चौक में प्रस्तुति दी। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, महामंत्री राजा साहू, डोमेन्द्र राजपूत, मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,डॉ एक के पाल, जिला मंत्री युवा मोर्चा लालू साहू,मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू थे। बरसते पानी मे भी जनता का भारी भीड़ देखने को मिला। अवधेश सिंह चंदेल ने बताया 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर सेवा पखवाड़ा में बेरला मंडल में 17 सितम्बर को बेरला गौठान में वृक्षारोपण जिला बेमेतरा अस्पताल में ब्लड डोनेट व 18 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 19 को दिव्यांग को श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग जरूरत मद को, 20 को बेरला तालाब परिसर व प.दीनदयाल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया 21 सितम्बर को सरोवर के पास श्रम दान व 22 को जल संरक्षण जल ही जीवन के अंतर्गत बेरला में रंगोली प्रतियोगिता व सरदा में नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रस्तुति दिया भूजल के प्रयोग में हम विश्व मे शीर्ष पर है। भूजल स्तर नीचे गिर रहा है इसलिए जल संरक्षण और इसके पुनः प्रयोग पर हम सभी का विशेष धयान होना चाहिए।
इस अवसर पर लक्ष्मी शर्मा, प्रतिमा राजपूत, कविता जैन, निर्मला साहू, ज्योति सुराणा, रीना योगेश जैन, मोना माहेश्वरी, स्वाति कोचर, डाली बोहर,चांदनी जैन,प्रमिला साहू, लक्ष्मी साहू, पूर्णिमा साहू,सरस्वती बाई, टामिन साहू,बिसौनी, दानेश्वरी, प्रेमलता, जित्तू जैन, शिवझड़ी सिन्हा, बलराम यादव, सेवा साहू, सुरित साहू, धनंजय साहू, हरिश्चन्द कौशले, यशराज कौशले, मनीराम साहू, जागेश्वर साहू, पवन साहू, मुकेश साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।