छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव श्री बंजारे में लिया तैयारियों का जायजा अधिकारियों व समिति के सदस्यों को दिए दिशा निर्देश

दुर्गा उत्सव और रामलीला मंचन की तैयारियों जायजा लेने पहुचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

संसदीय सचिव श्री बंजारे में लिया तैयारियों का जायजा अधिकारियों व समिति के सदस्यों को दिए दिशा निर्देश

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदर्श रामलीला मंडली खुजरीताल का आयोजन पूरे नवरात्रि किया जाएगा

देव यादव सबका संदेश न्यूज बेमेतरा/नवागढ़ :- शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा महोत्सव को लेकर सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाले भव्य रामलीला की तैयारियों का जायजा लेने नवागढ़ बस स्टैंड स्थित मंच पर पहुंचा ,जहां तैयारियों के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों, आयोजन समिति के सदस्यों व रामलीला मंचन दल के लोगों से मिलकर विभिन्न कार्यों व आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा कर उसका हल निकाला ।
इस दौरान सार्वजनिक मां दुर्गोत्सव समिति, नवागढ़ के अध्यक्ष व विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे ।
समिति के पदाधिकारी और नगरवासी से दशहरा महोत्सव को लेकर आयोजन और कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ साथ तैयारियों के विषय में चर्चा करते हुए पदाधिकारियों और सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए अपनी अपनी सहभागिता और जिम्मेदारी तय करने के साथ कार्यक्रम को व्यवस्थित और शांति पूर्ण ढंग से करने आग्रह किया । इस वर्ष होने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदर्श रामलीला मंडली खुजरीताल का आयोजन पूरे नवरात्रि किया जाएगा जिसमें नगर सहित क्षेत्र के समस्त जनमानस सादर आमंत्रित है ।
निरीक्षण के दौरान आयोजक समिति अध्यक्ष प्रेमु साहू , वीरेंद्र जायसवाल, हेमकांत यादव ,सूरज सिन्हा ,अरुण वैष्णव,नरेंद्र सिंह ठाकुर,दिलीप साहू ,अरुण देवांगन, छबील साहू ,अंशु केशरवानी सिद्धार्थ तिवारी ,सुरेश देवांगन,दूजे साहू,खेमन टंडन,रिंशु साहू परमेश्वर पात्रे सहित समिति के पदाधिकारी और नगरवासी उपस्थित रहे ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button