छत्तीसगढ़
तिल्दा में हाईवा ने ओवरब्रिज पर बाइक सवार को ठोका

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा-नेवरा-नवनिर्मित ओवरब्रिज पर सोमवार को एक और हादसा हो गया, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई राजभूषण सिंह ने घायल युवक को तिल्दा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया है। सिंह ने बताया कि घायल युवक जयकरण गायकवाड़ पिता तुलसी गायकवाड़ सिमगा ब्लॉक के ग्राम दुलदुला निवासी है। युवक अपने गांव दुलदुला से तिल्दा कुछ काम से आ रहा था, तभी तिल्दा सासाहोली के ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार हाईवा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बाइक समेत रोड पर जा गिरा, साथ ही हाईवा की रोड को छोड़कर फुटपाथ पर चढ़ गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117