छत्तीसगढ़

मिलेगा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, निश्शुल्क होगा बीएमडी शिविर

शनिवार को शहर में कई कार्यक्रम होने वाले हैं। त्रयोदशी श्राद्ध पर आस्थावानों की ओर से सरोवरों व अरपा नदी के घाटों पर पितरों के लिए तर्पण करेंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में साफ सफाई की जाएगी। महाराज अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास निश्शुल्क बीएमडी जांच शिविर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक संघ कार्यालय कालकर कुंज मनोहर टाकीज के पास, हरिहर आक्सीजोन पौधारोपण समिति के चौथे स्थापना दिवस पर क्षेत्र विशेष में विशिष्ट स्थान बनाने वालों का छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संजीवनी हास्पिटल आडिटोरियम में आदि शामिल हैं। इस खबर को पढ़कर आप अपने दिन की कार्ययोजना बना सकते हैं।

चतुर्दशी श्राद्ध पर आस्थावानों की ओर से सरोवरों व अरपा नदी के घाटों पर पितरों के लिए तर्पण करेंगे सुबह पांच बजे से।

 

– वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास निश्शुल्क बीएमडी जांच शिविर सुबह 10 बजे से।

 

– स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में विविध गतिविधियों के आयोजन के तहत साफ-सफाई की जाएगी सुबह 10 बजे से।

सिम्स और जिला अस्पताल समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में कोरोना की सतर्कता डोज लगाई जाएगी सुबह 10 बजे से।

 

– जिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा सुबह 11 बजे से।

 

– सिम्स व जिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न् केंद्रों में कोरोना जांच की जाएगी सुबह 11 बजे से।

 

– महाराज अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के 13वें दिन विभिन्न् आयोजन होंगे।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक संघ कार्यालय कालकर कुंज मनोहर टाकीज के पास दोपहर तीन बजे से।

 

– हरिहर आक्सीजोन पौधारोपण समिति के चौथे स्थापना दिवस पर क्षेत्र विशेष में विशिष्ट स्थान बनाने वालों का – छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संजीवनी हास्पिटल आडिटोरियम में शाम पांच बजे से।

Related Articles

Back to top button