आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित विश्व रंग के तहत निकाली जा रही है पुस्तक यात्रा, संस्कृति, साहित्य और अध्यात्म का ज्ञान पुस्तक से ही संभव- राज्यपाल
रतनपुर- आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय के विश्व रंग के तहत की पुस्तक यात्रा को आज विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत ने रतनपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इस कार्य समाज के हर वर्ग में पुस्तक पढ़ने के प्रति रुच जागृत होगी. उन्होंने कहा कि आज तकनीकी युग में हम पुस्तक परंपरा से दूर होते जा रहे हैं जबकि भारतीय संस्कृति, अध्यात्म, साहित्य ही जीवन को सार्थक दिशा देती है. यह पुस्तक पढ़ने से ही संभव है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा यह पड़ाव के स्कूलों में पुस्तक जी दान की जाएगी. यह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है. इससे गरीब और जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिलेगा और वह ज्ञानार्जन करके जीवन में एक नई दिशा की ओर सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ेंगे . इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रायपुर व बिलासपुर दो स्थानों से पुस्तक यात्रा निकाली जा रही है . जो कुल 18 जिलों से भ्रमण करती हुई, डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय में समाप्त होगी . इस समापन अवसर पर एक महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने भी राज्यपाल को विश्व रंग और पुस्तक यात्रा के सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दें. उन्होंने बताया कि पुस्तक यात्रा के पड़ाव में ग्रामीण अंचल मैं पुस्तक पढ़ने के प्रति जागरूक कर पुस्तक के बारे में जानकारी दी जाएगी . साथी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुस्तक के महत्व ही बताए जाएंगे. इस दौरान सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में पुस्तक पर केंद्रित चित्रकला , कहानी पाठ, कविता पाठ रंगोली प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरण किया जाएगा . इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुधीर सक्सेना ने पुस्तक के महत्व को बताया. आयोजन में डीन अकादमिक डॉ अरविंद तिवारी, आईसेक्ट के पुस्तक यात्रा समन्वयक योगेश मिश्रा जी, पुस्तक यात्रा के सहसमन्वयक, अभिषेक तिवारी, आईसेक्ट केंद्र संचालक दिनेश प्रभाकर एवं छात्र – छात्राओ द्वारा यात्रा का स्वागत आईसेक्ट केंद्र रतनपुर में किया गया , बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे