छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बरसात के बाद 7 करोड़ से दुर्ग शहर की सड़को को गड्ढो से मिलेगी मुक्ति शहर विधायक वोरा ने ली समीक्षा बैठक,

दुर्ग। शहर के विकास कार्यो के लिए अगस्त माह में हुई बैठक के एक माह बाद कार्यो की मूलभूत सुविधा के निराकरण के लिए विधायक अरुण वोरा ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे से सवाल जवाब किया। जवाब में बताया गया कि बरसात की समाप्ति होने पर जल्द 7 करोड़ की राशि से 60 वार्डो में डामरीकरण एवं सीमेंटीकरण से जर्जर सड़को के गड्ढो से मिलेगी मुक्ति। साथ ही होगा नाली निर्माण, स्ट्रीट लाईट हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है व ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण के लिए शेष राशि हेतु प्रयास किया जा रहा है।

वरिष्ठ विधायक वोरा ने इस संबंध में रायपुर प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात कर चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास में आबंटन की तैयारी व पेयजल आपूर्ति में हो रही बाधा को भी निदान करने हेतु नाला डायवर्सन व वल्व एवं पम्प के लिए भी कार्य जारी है। बैठक में विधायक वोरा ने निगम के जलकार्य लोककर्म एवं बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता शंकरदयाल शर्मा एवं प्रमोद दुबे को कहा है कि 60 वार्डो के पार्षदों व जनता से मिलकर मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतो का निराकरण समयसीमा में करें एवं जनहितैषी कार्य समयसीमा में हो जाए इसका ध्यान रखा जाए। निगम कार्यालय पहुंची शिकायतों का निदान बिना भटकाव के किया जाना निश्चित करें एक माह बाद पुन: विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जवाबदेही तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button