छत्तीसगढ़
रायपुर में भारत e मार्केट की लॉंचिंग में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर परवानी जी के साथ दुर्ग के निम्न लिखित पदाधिकारी उपस्थित थे

छत्तीसगढ़ रायपुर
कल रायपुर में भारत e मार्केट की लॉंचिंग में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर परवानी जी के साथ दुर्ग के निम्न लिखित पदाधिकारी उपस्थित थे
1. पवन बड़जात्या
2. मोहम्मद अली हिरानी
3. महेश गणेशानि
4. आशीष निमजे
5. आशीष खंडेलवाल
6. पायल जैन
7. गुंजा पिंचा
8. मनीष ठाकवानी
9. पवन झाड़नी
10. विनय कश्यप
दुर्ग से इस लॉंचिंग में 25 लोगों उपस्थित थे । यह पोर्टल विश्व का सबसे बड़ा पोर्टल बन के उभरेगा । इसमें व्यापारी के लिए और ग्राहक के लिए हर प्रकार की सुविधा दी गई है । ग्राहक के लिए यह दिवाली से खुलेगा । अभी व्यापारी अपना वेंडर रेजिस्ट्रेशन कर सकते है ।