ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी महाराज को नम आंखों से अनुयायियों ने दी श्रधांजलि
ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी महाराज को नम आंखों से अनुयायियों ने दी श्रधांजलि ….
कबीरधाम। परमपूज्य अनंत विभूषित द्वि-पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को आज विनम्र आखों से श्रद्धांजलि दी गई।
दरअसल, ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी महाराज को धर्म नगरी कवर्धा अति प्रिय थी। वैसा ही यहां भक्तों के साथ भी है। शंकराचार्य जी महाराज के प्रति भक्तों का अति स्नेह हैं, और उनके दिखाए गए मार्गों पर भक्त चल रहे हैं।
बता दे कि धर्म नगरी कवर्धा में श्री परशुराम धर्म ध्वज चौक पर आज सर्व हिंदू समाज के द्वारा ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी महाराज की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले भर से शंकराचार्य स्वामी जी के अनुयायियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। वही, शंकराचार्य स्वामी जी महाराज के अनुयायियों ने स्वामी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें बड़े नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कबीरधाम के समाज प्रमुखों ने शंकराचार्य स्वामी जी को याद करते हुए कहा स्वामी जी के ब्रह्मलीन हो जाने से सबसे ज्यादा पीड़ा कवर्धा निवासियों को हुई हैं। हमेशा से ही गुरुजी का सबसे ज्यादा स्नेह कवर्धा के वासियों के लिए रहा हैं। पूर्व विधायक पंडरिया मोती राम चंद्रवंशी श्री पवन कुमार मिश्रा एवम् नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए अपने द्वारा स्वामी जी के साथ बिताएं कुछ अच्छे पलों को भी साझा किया। इस दौरान उनकी आंखें भी नम हो गई।
वही, श्रद्धांजलि सभा मे सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद चोबे महिला ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष मधु तिवारी युवा ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष उमंग पांडेय कुर्मी समाज जिला अध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रवंशी, हरीश लूनिया जी राम कुमार भट्ट जी साहू समाज शीतल साहू, देवांगन समाज नरेन्द्र देवांगन, लोकनाथ देवागन ठाकुर समाज राम सिंह ठाकुर, गुप्ता समाज गीताशरण गुप्ता, सोनी समाज बांके सोनी व आशीष सोनी, सिख समाज सुरेन्दर सिंह पाहुजा, यादव समाज राकेश यदु, केशरवानी समाज संजय गुप्ता, मलहा समाज मुकेश मलहा, पाली समाज भाईराम पाली, जायसवाल समाज बद्री जायसवाल, कुम्भकार समाज रुपेन्द्र कुमार, निषाद समाज गुड्डू निषाद, तारा देवी मरकाम
निर्मलकर समाज रामकुमार, अग्रवाल समाज घनश्याम अग्रवाल, श्रीवास्तव समाज शेखर बशी व श्रीवास समाज सहित, ब्रम्हचारी केशवानंद, राममंदिर के मुख्य पुजारी अखिलेश शुक्ला, पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चंद्रवंशी, विविप जिला अध्यक्ष नंद लाल चंद्राकर कैलाश शर्मा, देवकुमारी चंद्रवंशी, पीयूष सिह सौरभ शिह चलधर्मध्वज दुर्गेश देवांगन, सौरभ शर्मा सहित हजारों के संख्या में गुरुजी के भक्त उपस्थित रहे।