बीपीसीएल ने नये निविदा में दर बढाने के बजाय कर दिया कम टैंकर मालिकों ने ढाई सौ टैंकरों को कर दिया खड़ा और कर रहे हैं धरना प्रदर्शन
भिलाई। एक ओर जहां सभी चीजों की बेतहाशा मंहगाई बढते जा रही है वहीं बीपीसीएल ने आगामी पांच सालों के लिए होने वाले टेंडर में दर बढाने की जगह 30 प्रतिशत कम कर दिया है इसके कारण 26 से अधिक टैंकरों के मालिकों ने इसका विरोध करते हुए रायपुर के लाखोली में धरना प्रदर्शन शुरू करने के साथ ही अपने 250 टैंकरों को खड़ा कर दिया और टेंडर में टेंकरों का दर बढाने की जगह घटाने से क्षुब्ध छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर आनर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य इसके अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के अगुवाई में सोमवार को रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात किये और इस संबंध में ज्ञापन सौंपे।
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कलेक्टर से ज्ञापन सौंपने के बाद हमारे संवाददाता को बताया कि हम लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं और मांग को बताते हुए कहा कि बीपीसीएल द्वारा जो आगामी पांच सालों के लिए नया टेंण्डर जारी किया गया है, उसमें 30 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। जहां वर्तमान मूल्य 12 के एल 3.55 रूपये आरटीके एम व 20 के एल 3.24 रूपये आरटीकेएम है जबकि अगले पांच सालों के लिए अभी जो नया टेण्डर का मूल्य जारी किया गया है
उसमें 12 के एल का 2.72 रूपये व 20 के एल का 2.55 रूपये है, जो कि गलत है। यदि दर बढा नही सकतेे तो कम से कम घटाना तो नही था, लेकिन सीधा 30 प्रतिशत कम कर दिया गया। इसलिए टेण्डर में उचित मूल्य नही मिलने के संबंध में टैंकर मालिकों ने एक ज्ञापन रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को सौंपे और मांग किये कि बीपीसीएल द्वारा वर्तमान दर में बढोत्तरी नही कर रही है तो कम से कम उसे घटाये तो नही। जो वर्तमान में दर दिया जा रहा है उसी को जारी रखा जाये। कलेक्टर को ज्ञापन सांैपने वालों में टैंकर मालिक हेमंत सोनी, सुजीत साव, संतोष सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, दिनेश यादव, राजेश यादव, रामनिवास सहित अन्य प्रमुख ट्रांस्पोर्टर मौजूद थे।