छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली आयुक्त पहुंचे नेवई मुक्तिधाम और देखा यहां चार्जिंग प्वाइंट कहा इस मुक्तिधाम में लगेगा पेवर ब्लॉक और फलदार वृक्ष,बैठक व्यवस्था का होगा रंग रोगन

 

भिलाई। नेवई मुक्तिधाम को व्यवस्थित और सुंदर बनाने दस लाख खर्च किया जा रहा है। आयुक्त आशीष देवांगन ने मुख्य गेट से लेकर शेड तक पेवर ब्लॉक लगाने निर्देश दिए। वही बैठक स्थल का रंग रोगन करने कहा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि मुक्तिधाम मानवीय संवेदना से जुड़ा होता है। कोशिश रहनी चाहिए कि यहा पहुंचे शोक संतप्त परिवार को सुविधाओं के नाम पर भटकना न पड़े। हालांकि गेट से लेकर शेड तक मार्ग बना हुआ है, चैड़ाई कम होने से आयुक्त ने निर्देश दिए कि दोनो ओर पेवर ब्लॉक लगाकर मार्ग की चैड़ाई बढ़ाई जाए। उन्होंने कटिले झाडिय़ों को हटाकर डेम की दिशा में तार से घेरने निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एस.के.बाबर, सहायक अभियंता आर.के.जैन, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, उमयंती ठाकुर, गोपाल सिन्हा व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

फलदार पौध रोपे जाऐंगे

रिसाली निगम क्षेत्र को हरा भरा करने के उद्देश्य से नेवई मुक्तिधाम के आस पास के खाली जगह का चयन किया गया है। बाऊंड्रीवाल खड़ी कर पौध रोपण किया गया है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्रवेश द्वार के बांई ओर खाली जगह का समतलीकरण कर फलदार पौध लगाकर विशेष रूप से हिफाजत करने निर्देश दिए।

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बनेगा कक्ष
नेवई मुक्तिधाम निरीक्षण के बाद आयुक्त सीधे नेवई ओवर हेड टैंक पहुंचे। यहां ई रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। चार्जिंग प्वाइंट देखने के बाद आयुक्त ने निर्देश दिए कि नेवई क्षेत्र में स्वच्छता मित्र सफाई कार्य करने मरोदा से सामान लाते है। उन्हे सुविधा देने और समय की बचत करने टैंक के नीचे स्टोर रूम बनाने के निर्देश दिए, ताकि काम खत्म कर कामगार अपना सामान स्टोर रूम में रखे।

Related Articles

Back to top button