Uncategorized
*पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में लगाया गया मतदाता शिविर*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220920-WA0014-1.jpg)
बेमेतरा/साजा:- ब्लॉक साजा के पण्डित देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय साजा में मतदाता व आधार पंजीयन नवीन छात्र छात्राओं का ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव व दिनेश कुमार के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बताया गया कि सभी विद्यार्थी अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कराए। इसके साथ ही नवीन वोटर कार्ड भी ऑनलाइन माध्यम से बनवाये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आई. पी. दिनकर, सहायक प्राध्यापक भोजराम कपूर, हितेश वर्मा, शोभाराम पटेल, चित्रकुमार व सैकड़ो छात्र छात्राये उपस्थित रहे। महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने मतदाता शिविर के दौरान नवीन वोटर कार्ड धारक बनवाने के लिए आतुर रहे।