देश दुनिया

दिल जीत रहा है बुजुर्ग जोड़े का वीडियो, ढलती उम्र में एक दूसरे का यूं साथ निभाते देख लोग हुए इमोशनल

जो लोग प्यार का मतलब फिल्मों में दिखाए जाने वाले इश्क मोहब्बत को समझते हैं. उनके लिए उस वीडियो को देखना बेहद जरूरी है जहाँ समझ में आते हैं प्यार के असली मायने. प्यार का मतलब सिर्फ रोमांस या गाना डांस न होकर उम्र के आखिरी पड़ाव तक एक दूसरे का हाथ और साथ थामे रखना, एक दूसरे की हिम्मत बनाए रखना होता है. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग जोड़ा उम्र के ऐसे ही पड़ाव में है जहाँ उन्हें साथ देखना सुकून देने वाला था.IAS डॉ सुमिता मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसने बुजुर्ग दंपति जमीन पर बैठ को एक दूसरे का साथ निभाते दिखे जिसने बुजुर्ग महिला अपने पति को हाथ से खाना खिला रही थी. ढलती उम्र में एक दूसरे का ऐसे साथ निभाता ये इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.बुजुर्ग जोड़े का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति जमीन पर बैठे हुए हैं दोनों बुढ़ापे के चरम पर दिखाई दे रहे थे. जोड़े में से पत्नी अपने पति को हाथ से खाना खिलाती दिखाई दे रही थी बुजुर्ग जोड़े की इसी अंदाज़ नहीं लोगों का दिल जीत लिया.हालांकि इस अवस्था में उन्हें अकेला देख लोग इमोशनल भी हो गए. इन्टरनेट पर वीडियो शेयर करने के साथ बैकग्राउंड में खूबसूरत गाना भी सुनाई दे रहा है एक प्यार का नगमा है जो इस वीडियो की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. वीडियो को कैप्शन दिया गया- ‘कोई पूछे कि प्यार क्या होता है, तो बता देना प्यार इस उम्र में और यह होता है.’उम्र के आखिरी पड़ाव तक साथ निभाना कहलाता है सच्चा प्यार
वीडिओ में एक दूसरे का उम्र के आखिरी पड़ाव तक साथ निभाने वाले कपल को देख जहां लोगों ने प्यार में साथ निभाना किसे कहते हैं को परिभाषित किया. तो वहीं बहुत से लोगों ने बुजुर्ग माता पिता को इस हाल में अकेले छोड़ देने वाले बच्चों पर भी सवाल उठाए. लोगों ने बड़ी तादाद में जहाँ इसे जोड़ें की सलामती की दुआएं की तो वही अपने एक कमेंट्स के जरिए अपने भावनाएँ भी व्यक्ति की. एक यूज़र ने लिखा- अद्भुत दृश्य किन्तु सत्य प्यार यही होता है, सच में इस वक्त एक दूसरे की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, क्यों कि यह पड़ाव ऐसा है कि बेटा बेटी सब अपने काम में व्यस्त होते हैं इसलिए एक दूसरे को देखकर खुशी मिलती है, दोनों सोचते रहते हैं ये चली गई या ये चले गए तो क्या होगा

Related Articles

Back to top button