छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उच्च शिक्षा मंत्री के आगमन के पूर्व ही कल्याण कॉलेज में हुई चाकूबाजी

भिलाई। कल्याण महाविद्यालय में आज चाकूजनी की घटना हो गई। जिसमें एक एमए फाईनल ईयर का छात्र इस चाकूबाजी से घायल हो गया है जिसे कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा उसे गाड़ी में बिठाकर कोतवाली थाना ले जाया गया जहां से पुलिस ने उसे अस्पाल भिजवाया। उल्लेखनीय है कि कल 17 सितंबर को कल्याण कॉलेज में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल यहां आयोजित प्रोग्राम में शामिल होने आने वाले है, और उनके आगमन के एक दिन पूर्व ही यह घटना हो गई। छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग 1 बजे कल्याण कॉलेज के कैंटीन के समीप स्थित काउंटर नंबर 5 पर दोपहर 1 बजे एमए अर्थशास्त्र फाईनल ईयर का छात्र अमन अहिरवार अपने दोस्तों के साथ चर्चा कर रहा था, तभी सेक्टर सात निवासी बीए फस्र्टईयर का छात्र अमित कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और अमन और अमित में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और अमित ने अमन पर चाकू से वार कर दिया जिससे आस पास काफ दहशत का माहौल पैदा हो गया था। अमन अहिरवार को अतुल श्रीवास्तव, गोपाल एवं अन्य साथियों ने अपने कार में बिठाकर सीधे कोतवाली थाना पहुंचे उसके बाद पुलिस ने मुलाहिजा के लिए अमन को अस्पताल भिजवाया।  बताया जाता है कि अमन और अमित के बीच पुराना कुछ विवाद था। अमित एक दिन पूर्व भी अपने साथियों के साथ अमन को रोका था। दोनोअमन और अमित दोनो पक्ष के लोग थाना पहुंचे। पुराने विवाद को न बताकर अमित अमन पर रैंगिंग लेने का आरोप लगाते हुए थाना में अमन के विरूद्ध कार्यवाही करने का आवेदन दिया है। समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में  महापौर देवेन्द्र यादव एवं सेक्टर के सात के पार्षद लक्ष्मीपति राजू एवं एनएसयूआई के लोग थाना परिसर में डंटे हुए थे।

Related Articles

Back to top button