दुर्ग और आरपीएफ पुलिस का उड़ा होश,जैश ए- मोहमद के जेहादी बम से उड़ायेंगे दुर्ग सहित कई रेलवे स्टेशन
भिलाई। जैश-ए-मोहम्मद का एक पत्र ने आरपीएफ एवं दुर्ग पुलिस के होश उड़ा दिये है। जैश का एरिया कमांडर मसऊद अहमद ने जारी अपने पत्र में छत्तीसगढ के दुर्ग सहित कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी पत्र के माध्यम से दी है। पत्र में यह लिखा गया है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। साथ ही इस बार भारत सरकार के होश ठिकाने लगा देंगे और 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशनों तथा मंदिरों को बम से उड़ाने का निशाना बनाये है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष शहर रोहित झा ने बताया कि यह पत्र अजमेर से जारी किया गया है, और यह पत्र पहले सोशल मीडिया में जारी हुआ उसके बाद आरपीएफ तक पहुंचा और दुर्ग आरपीएफ ने इसकी जानकारी एएसपी शहर को दी। एएसपी श्री झा ने बताया कि आरपीएफ एवं मोहननगर के थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दुर्ग जिले के चार प्रमुख स्टेशन दुर्ग, भिलाई नगर, पॉवर हाउस और भिलाई स्टेशन में लगातार पुलिस डॉग स्क्वयॉढ लेकर दो पालियों में लगातार गश्त करेगी और संदिग्धों पर विशेष नजर रखेगी।