मुंगेली
थाना जरहागांव पुलिस द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री करते अपचारी बालक के विरूद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही

नशे के विरूद्ध जरहागाव पुलिस की कार्यवाही…
थाना जरहागांव पुलिस द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री करते अपचारी बालक के विरूद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही
जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जरहागांव द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम भथरी में अपने घर के सामने एक बेग में प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन 67 नग रेक्सोजेसिक (2 एमएल) एम्पुल, 42 नग एविल (10 एमएल), 30 नग निडिल सुई के साथ एक अपचारी बालक को पकड़ा गया जिसमें विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए थाना जरहागाव मे अपराध क्रमांक 225 /22 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए किशोर को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है