सड़क सुरक्षा के संबंध में स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और उनके पालकों में जागरूकता लाएं – सांसद श्री साव
सड़क सुरक्षा के संबंध में स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और उनके पालकों में जागरूकता लाएं – सांसद श्री साव
जिला मुख्यालय मुंगेली में पार्किंग के लिए स्थल का चयन करने के दिए निर्देश
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगेली / बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिला मुख्यालय मुंगेली में पार्किंग के लिए स्थल का चयन करने तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और उनके पालकों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, चार वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा आटो में आटो चालकों का नाम व मोबाईल नम्बर अंकित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलती रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं को शामिल कर सड़क सुरक्षा मित्र का गठन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुंगेली शहर स्थित गोल बाजार क्षेत्र और बालानी चैक में आवागमन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गोल बाजार क्षेत्र और बालानी चौक में आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने चिन्हांकित ब्लैक स्पाॅट्स का शत-प्रतिशत सुधार तथा नवीन ब्लैक स्पाॅट्स का चिन्हांकन कर वहां आवश्यक सुधार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, एम्बुलेंस में जीपीएस, ड्रायविंग लाईसेंस का निलंबन व निरस्तीकरण, सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकने के अन्य उपाय, दुर्घटना के शिकार लोगों के त्वरित उपचार हेतु व्यवस्था, स्कूली बच्चों की जांच एवं कार्यवाही आदि के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा के संबंध में बताया कि दुपहिया वाहनों पर दो अधिक सवारी करने वालों, हेलमेट, सीटबेल्ट धारण न करने वालों, वाहन चालन के समय मोबाईल पर बात करने वालों, शराब व मादक पदार्थाें का सेवन कर वाहन चलाने व निर्धारित गति सीमा से तेज चलाने वालों तथा नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर प्रभावी अंकुश लगाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सड़क सुरक्षा के संबंध में स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार और पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल, जिला परिवहन अधिकारी असीम माथुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।