छत्तीसगढ़

कबड्डी प्रतियोगिता 2022 – जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से

*कबड्डी प्रतियोगिता 2022 – जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से*

*छुरा-मड़ेली/* राजिम विधानसभा क्षेत्र के गरियाबंद जिला अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम मड़ेली में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मातृ नवमी के पावन अवसर पर दिनांक 18 व 19 सितंबर को अन्तर जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं। शुभारंभ संध्या 5:00बजे 19/09/22 रविवार, मुख्य अतिथि- श्री चन्द्रशेखर साहू (सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद), अध्यक्षता- श्री टीकमचंद साहू (सांसद प्रतिनिधि), विशिष्ट अतिथि- श्रीमती लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर (सरपंच ग्रा.पं.मड़ेली), सुश्री खिलेश्वरी ध्रुव (सदस्य जं प. छुरा), श्री संदीप पाण्डेय (अध्यक्ष भा.ज.पा म. पाण्डुका),श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी (प्रबंधक ल.व.स.समिति खड़मा),श्री ईश्वर निर्मलकर (अध्यक्ष ग्रा.सेवा समिति मड़ेली),श्री भीखम सिंह ठाकुर (उपसरपंच मड़ेली),श्री कृपाराम ध्रुव,श्री अमृत ठाकुर, भूषण ठाकुर आदि है।
प्रथम पुरस्कार- 15001/₹ श्रीमती लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर सरपंच एवं शिल्ड स्व.गिरवर ठाकुर की स्मृति में मोती ठाकुर द्वारा, द्वितीय पुरस्कार -10001/₹ एवं शिल्ड श्री मति तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष ज.पं.छुरा द्वारा, तृतीय पुरस्कार-7001/₹ श्री नीरज कुमार ध्रुव (इंजिनियर),श्री मोती साहू(इनवायरमेंट मैनेज) एवं शिल्ड स्व.बशी ठाकुर की स्मृति में भोगेश्वर ठाकुर द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार- 4001/₹ आयोजक समिति एवं शिल्ड स्व. श्रीमति कमला टाण्डे की स्मृति में जनक टाण्डे द्वारा। समिति संरक्षक – श्री कृपाराम ध्रुव, अमृतलाल ठाकुर, भूषण ठाकुर, भंगी राम नेताम, ईश्वर निर्मलकर, रामकिशन नंदे, दीनबंधु ठाकुर, गणेश ध्रुव, मदन साहू, कन्हैया ध्रुव, गिरधारी सेन, गजेंद्र ठाकुर, भीखम ठाकुर, ईश्वर ठाकुर,
समिति अध्यक्ष प्रीतम ध्रुव ,उपाध्यक्ष पीतांबर ठाकुर, सचिव तेजराम निर्मलकर, सह सचिव जीवन टान्डे, कोषाध्यक्ष केशव ठाकुर। सदस्यगण
केशव ,भीखम, इस्तम, गजेंद्र, प्रीतम, थानेश्वर, भोगेश्वर, सुरेंद्र, कल्याण, मोहन,जागेश्वर, वालेश्वर, प्रेम, गोपीचंद, सालिक,संजय,हुबलाल, शीतल, है। सचिव तेजराम निर्मलकर ने बताया कि नव युवक कबड्डी दल एवं ग्रामवासीयों के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हर वर्ष ग्राम मड़ेली में आयोजित की जाती है। जिसमें जिले भर के बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। तथा बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा खेल के माध्यम से बढ़ने का अवसर मिलता है।,

Related Articles

Back to top button