Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत 4 (क) जुआ एक्ट के मामले में सट्टा-पट्टी सहित नगदी रकम 24,880/- रूपये जप्त*

बेमेतरा:-जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 16 व 17 सितम्बर 2022 को थाना बेमेतरा, परपोडी, नवागढ एवं नांदघाट पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि बेमेतरा नया बस स्टैण्ड रोड किनारे, बस स्टैण्ड परपोडी, सुलभ सौचालय के पास परपोडी, ग्राम पेण्ड्री एवं ग्राम मल्दा के आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा–पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा, परपोडी, नवागढ एवं नांदघाट स्टाफ मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा–पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 06 प्रकरण में 06 आरोपी 1. सतनारायण बांधे पिता अंजोर दास बांधे उम्र 26 साल साकिन सिरवाबांधा थाना व जिला बेमेतरा 2. मोहित विश्वकर्मा पिता जुगुत विश्वकर्मा उम्र 35 साल साकिन कुरलू थाना परपोडी 3. जितेन्द्र नाथ योगी पिता संजीवन नाथ योगी उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 02 परपोडी थाना परपोडी जिला बेमेतरा 4. बिसेन बघेल पिता ढलगन बघेल उम्र 40 साल साकिन पेण्ड्री थाना नवागढ जिला बेमेतरा 5. राहुल बारले पिता राम प्रसाद बारले उम्र 24 साल साकिन मल्दा थाना नांदघाट 6. भुरेलाल भारती पिता कठिया भारती उम्र 43 साल साकिन मल्दा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के कब्जे से सट्टा – पट्टी सहित नगदी रकम 24,880/- रूपये को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button