छत्तीसगढ़

विधायक राजमन बेंजाम ने मिचनार में लगायी जन चौपाल

विधायक राजमन बेंजाम ने मिचनार में लगायी जन चौपाल |

जगदलपुर/लोहंडीगुडा – विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम अपने जन चौपाल व क्षेत्र भ्रमण के कार्यक्रम में विकासखंड – लोहंडीगुडा के ग्राम पंचायत मिचनार-2 पहुंचे और जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए |
जन चौपाल में विधायक चित्रकोट ने अपने उद्धबोधन में कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों के लिए विभिन्न लाभदायक योजनायें प्रदेश की यशश्वी भूपेश बघेल की सरकार लायी हैं। कृषकों को समयानुसार इनका लाभ लेकर दोहरी फसल की खेती करना चाहिए । हमारी छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के प्रति समर्पित है। पूरे प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को लाभ पहुँचा रही है तो दूसरी ओर रागी,कोदो एवं कुटकी को समर्थन मूल्य में खरीदी कर रही है। मेरे विधानसभा क्षेत्र के 3 ब्लॉको में रागी,कोदो और कुटकी पूरे संभाग से सर्वाधिक खरीदी कर चुका है।
गाँव में छोटे-छोटे कार्यक्रम के लिए अब चंदा करने की आवश्यकता नही है क्योंकि उसके लिए भी हमारी कांग्रेस सरकार राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से हर वर्ष 4 किस्तो में 1 लाख रुपये देगी। जिसका उपयोग गांव में होने वाली शुभ अवसरों में किया जाना है।
देवगुड़ियो के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए सरकार बहुत अच्छा काम कर रहा है और मेरे क्षेत्र के 300 देवगुड़ियो के संवर्धन के लिए स्वीकृति मिली है जिसमें कुछ देवगुड़ियो का निर्माण शुरू हो चुका है और लगातार भूमिपूजन भी किया जा रहा है साथ ही गाँव में सिराहा-गुनिया निस्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा करते है और उनको जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन भूपेश बघेल जी की सरकार अब देवगुड़ियो के संरक्षण करने वाले पेरमा,पुजारी,सिराहा-गुनिया को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के माध्यम से उनको सम्मान दे रहा है।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक राजमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डॉ.खूबचन्द बघेल सहायता योजना के माध्यम से लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के द्वारा भी विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है ।
इस जन चौपाल में रहे मौजूद
दिनेश ठाकुर – सांसद प्रतिनिधि, पदमनी कश्यप-जनपद सदस्य , पांडो पोडियामी-सरपंच ग्राम पंचायत मिचनार-2, लक्कू राम बघेल-सरपंच ग्राम पंचायत मिचनार-1 , सूरज कश्यप – सेक्टर प्रभारी , मनीष वेंजाम-सरपंच ग्राम पंचायत बारुपाटा , वरिष्ट कांग्रेसी जटेल पोडियाम, दासरथी कोटवार, गुडरू पोयाम – उप सरपंच, कुमें मंडावी-पंच, सोमडी कश्यप – पंच, मासे मंडावी – पंच, सोमारू कर्मा, मनेर पोडियामी, राजू पोड़ीयामी, गंजाम मंडावी, बोंजो कवासी, बोटी मंडावी, देवा मंडावी, दुलगो मंडावी, मनी पोड़ियामी एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button