मानव एवं गौ सेवा के लिए जन समर्पन सेवा संस्था का 3 बड़े शहरों ने किया सम्मान
दुर्ग जिले में मानव सेवा एवं गौ सेवा पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग का 3 बड़े शहरों रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग में 3 अलग अलग संस्थाओं द्वारा मोमेंटो, साल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया..
कहते है मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है, और यही काम आपको औरों से अलग रखता है । इससे आपको जो संतुष्टि व प्यार मिलता है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं । यही सोचकर ‘ये’ नि:स्वार्थ भाव से जन समर्पण सेवा संस्था के युवा सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं । संस्था कई ऐसे सेवक हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने हमेशा आगे रहते हैं । इसके बदले उन्हें न तो किसी प्रकार के पारितोषिक की उम्मीद रहती और न ही किसी प्रकार की अन्य चाहत होती है ।
हम अक्सर समाजसेवा की बात करते हैं । दूसरे को प्रेरित भी करते हैं। उनके सामने कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं ताकि लोग मिसाल के रूप में लें और नेक कार्य को आगे बढ़ाने में योगदान दें ।
ऐसा उदाहरण दुर्ग जिले की जन समर्पण सेवा संस्था हैं, जिनके द्वारा किए जा रहे कार्य अनुकरणीय उदाहरण हैं। समाज की बेहतरी, दिनहीनों की मदद, जरूरतमंदों के लिए सहायता के रूप में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संस्था के सदस्य विगत 6 वर्षों से दरिद्र नारायण की सेवा को ईश्वर सेवा मान रहे है, मानसिक रूप से कमजोर, विक्षिप्त की मदद, दिव्यांग जनोँ को उनकी जरूरत की सामग्री वितरण, गौ माता को रेडियम पट्टी लगाना, पशु-पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरे, कोटना का वितरण करना, हर जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री जैसे बर्तन, कम्बल, साबुन, निरमा आदि का वितरण ऐसे सरहानीय एवं नेक कार्य संस्था के युवा सदस्य बिना रुके बिना किसी दिन नागा किये निरन्तर जारी रखे हुए है..
जन समर्पण सेवा संस्था के सेवा कार्यों की प्रसंसा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में होती है, इसी का नतीजा है कि संस्था के सदस्यों का पिछले 3 दिनों में 3 बड़े बड़े शहर रायपुर, भिलाई, और दुर्ग में विभिन्न संस्थाओं ने सम्मान किया है, *शकुंतला फाउंडेशन, रायपुर के द्वारा वृंदावन हॉल, सिविल लाइन रायपुर में एवं आस्था रथ सांस्कृतिक मंच, भिलाई द्वारा सिविक सेंटर रोड, भिलाई में और शहर जिला एनएसयुआई द्वारा नया बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग को विगत 6 वर्षों से बिना रुके मानव सेवा एवं गौ सेवा के कार्य के लिए सम्मानित किया गया..
सभी सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला,आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, अख्तर खान, दद्दू ढीमर, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, हरीश सेन, संजय सेन, सुजल शर्मा, शुभम सेन, मुकेश यादव, आकाश राजपूत उपस्थित थे सभी को मोमेंटो, साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया..