*भगवान विश्वकर्मा हर काल में सृजन के देवता रहे हैं :- योगेश तिवारी*
*(किसान नेता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा, बेरला और पांहदा में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में हुए शामिल)*
बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा, बेरला और पांहदा में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। जहां भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना किया। हवन पूजन के पश्चात ग्रामीणों ने विसर्जन यात्रा निकाली जिसमें किसान नेता शामिल हुए । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता हैं जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं व सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है। इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही व्यापार में तरक्की और उन्नति प्राप्त होती है। इस अवसर पर संतोष साहू, अशोक साहू, दशरथ साहू, मनहरण यादव, रोहित साहू, संतोष निर्मलकर, कुलेश्वर महेश साहू, विष्णु निषाद, सेवा राम साहू, गुड्डू यादव, सालिक साहू, गोपी निषाद, रति राम साहू, राजु साहू, पिंटू निषाद, रघुवीर साहू, मनोज सिन्हा उपस्थित थे।