Uncategorized

*एसपी बेमेतरा ने ली जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा मीटिंग*

बेमेतरा:- आज दिनांक17.सितम्बर.2022 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना/चौकी प्रभारियो की अपराध समीक्ष मीटिंग लिया गया। जिसमें थाना/चौकी में लंबित अपराध/मर्ग/शिकायत/गुम इंसान/ लंबित वारंट/ 173(8) जाफौ/लंबित माल की थानावार जानकारी ली और जाकर समीक्षा किया गया। लंबित मामलो का राजपत्रित अधिकारियो के सुपरविजन में शीघ्र निराकरण करने को निर्देशित किया गया। महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध को एक अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने, स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी की पतासाजी कर यथाशीघ्र तामील करने, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा एवं अन्य नशीली दवाओं पर लगाम लगाने हेतु लघु अधिनियम के तहत अधिकाधि कार्यवाही करने, धारा 107, 116 (3), 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द निराकरण करने तथा यौन उत्पीडन/अन्य अपराधों से पीडित महिलाओं/उत्तरजीवियों के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों के कारित होने पर राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रकरण प्रस्तुत कर पीडिता को न्याय और पीडित को पीडित क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके तथा बाहरी लोगों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, जमीन संबंधी विवाद/शिकायत पर तत्काल राजस्व विभाग को पत्राचार कर वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, सोशल मीडिया पर यदि कोई झूठी अफवाह फैलाने वाली पोस्ट/ऑडियों/विडियो प्रसारित होने पर उसका खण्डन कर झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, चिटफण्ड कंपनियों द्वारा आम जनता ठगी का शिकार न हों, इसके लिए हर स्तर के अधिकारी को पूरी सतर्कता बरतने, राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना/चौकी प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो में पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनो की समस्याओं/शिकायतो को ध्यान से सुनकर उचित कार्यवाही करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक / रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने, अगामी नवरात्रि पक्ष को लेकर शांति समिति की बैठक करने, रात्रि गश्त को बढाये जाने तथा थाना/चौकी क्षेत्रों में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार – प्रसार कर ऐप डाउनलोड कराने एवं नागरिकों में ट्रैफिक सेंस विकसित करने जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में निर्देश दिये गये तथा भरतीय दण्ड सहिंता की धारा 376, 376क, 376ख,376घ, 376ड, एवं पाक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के प्रकरणों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के दिनांक से दो माह के भीतर विवेचना कार्यवाही पूर्ण करने एवं सीसीटीएनएस आपरेटरो द्वारा ITSSO पोर्टल में धारा 363 भादवि के प्रकरण में नवीन धारा 376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट लगाये जाने के दिन ही प्रविष्ट करने हेतु निर्देश दिये गये।

 

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, एसपी स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर विनोद शर्मा, एसपी रीडर मनीष देवांगन सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button