ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड के लिए डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का हुआ चयन
ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड के लिए डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का हुआ चयन
असाधारण साहित्य सेवा के लिए वर्ष- 2022 का डॉ. नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड हेतु डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का चयन किया गया है। आप वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग में उपसंचालक हैं। अब तक आपकी 30 पुस्तकें तथा 3 साझा काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और दर्जनभर पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। आप छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान एवं अलंकरण प्राप्त डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति द्वारा सेक्स वर्करों की दर्द में डूबी जिन्दगी के बारे में लिखा गया- “अदा” उपन्यास विश्व में सर्वाधिक पढ़े जाने वाले उपन्यासों में से एक है।
कवि, लेखक, समीक्षक एवं सम्पादक साहित्य वाचस्पति- डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को बिगेस्ट इंटरनेशनल कांक्लेव- नेल्सन मंडेला वैश्विक प्रतिभा सम्मान 9 अक्टूबर 2022 को फाइव स्टार होटल मैरियट इंदौर मध्यप्रदेश में भारत के विख्यात सेलिब्रिटी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इण्टरनेशनल ह्यूमैनिटी मिशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा असाधारण साहित्य सेवा के लिए प्रदान किए जाने वाले इस सम्मान के तहत एनएमजीबीए ट्रॉफी, आकर्षक फ्रेम में जड़ित सर्टिफिकेट, गोल्डन पैटर्न में मेडल इत्यादि प्रदान किए जाएंगे। डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति असाधारण साहित्य सेवा के लिए यह सम्मान प्राप्त करने वाले इकलौते साहित्यकार हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के कविगण सर्वश्री तिलक तनौदी, जुगेश बंजारे धीरज, डॉ. गोवर्धन मार्शल, गणेश्वर आजाद, श्री सुरजीत, लछन दास टण्डन, एडवोकेट मणिशंकर गदगद, हंसदेव बांधड़े, एच. एल. कुर्रे, बूँदराम जांगड़े, अनिल कुमार मौर्य अनल, गणेश महन्त, अश्वनी कोसरे प्रेरक, वेदराम जाटवर वेदांज, डॉ. दुर्गा प्रसाद मेरसा, जगतारण प्रसाद डहरे, मनोज खाण्डे ‘मन’, दीनदयाल टण्डन, श्रीमती सरस्वती लहरे, डॉ. श्यामा कुर्रे, श्रीमती कामिनी पुरेना, श्रीमती कौशिल्या खुराना, श्रीमती आशा भारद्वाज, छत्तीसगढ़ प्रान्तीय साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ. जे. आर. सोनी तथा परिजनों एवं इष्ट मित्रों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।