छत्तीसगढ़

समाज और देश के लिए अमूल्य योगदान देने में अहम भूमिका निभा रहीं है रक्तदान समिति

*समाज और देश के लिए अमूल्य योगदान देने में अहम भूमिका निभा रहीं है रक्तदान समिति*
रक्तदान जैसे महादान कर समाज और देश मे अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है। जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ के संस्थापक घनश्याम श्रीवास जिले में ही नही पूरे देश के कई जिलों में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान हासिल कर चुके है! रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास द्वारा विगत पिछले 8 वर्षों से रक्तदान करने के लिए लोगो में जागरूकता पैदा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है,जिसके परिणाम है कि आज अथक परिश्रम और लगन के चलते समिति के माध्यम से लगभग 64000 जरुतमन्द मरीज़ो को निःशुल्क ब्लड़ उपलब्ध करा चुके है!समिति के संचालक गण की सहयोग से रक्तदान को महादान मानते हुए तथा रक्तदान की अलख जगाने के लिए रक्तदान शिविर भी समय-समय पर लगवा कर लोगो से रक्तदान करने की अपिल करते हैं! वर्तमान समय मे बिलासपुर में ही नही अपितु आसपास सभी जिलों में रक्त की आवश्यकता की किसी को जरा सी भनक लगी तो संस्था के उपाध्यक्ष आकाश यादव के निर्देश पर संस्था से जुड़े सभी संचालक लोग रक्त उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहते हैं। इस तरह जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति ने बिलासपुर में ही नही अपितु कई जिलों में रक्तदान के क्षेत्रों में किए जा रहे समाज सेवा के रूप में एक नई पहचान स्थापित की है!रक्तदान संस्था द्वारा किए जा रहे उक्त कार्यों की प्रशंसा हो रही है। रक्तदान सेवा समिति के सचिव मनोज कश्यप ने बताया कि पिछले 8 साल पहले एक असहाय महिला पर बड़ी दुर्घटना घटित हुई जिसमें कुछ यूनिट ब्लड़ की आवश्कता से भटक रही थीं तभी समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने प्रथम बार ब्लड़ डोनेट किया और पीड़ित महिला एक एक बूंद रक्त के लिए तरस रहे थे क्योंकि उस समय उन्हें लगभग 8 से 10 यूनिट ब्लड़ की आवश्कता थी,! उस समय उनको ब्लड़ के लिए तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा था तभी से हमने जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की नींव रखकर रक्तदान करने शुरू किया। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से रक्तदान करने का अलख जगाया और आज बिलासपुर जिले ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में रक्तदान संस्था के माध्यम से लोगों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जिंदगी बचा कर अहम भूमिका निभाने में अपना योगदान दे रहे है। समिति के कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर ना कोई समाज सेवा और ना ही कोई दान हैं। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि किसी जरुतमन्द को अपना रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने में लोगों को और बढ़ चढ़कर आगे आना होगा घनश्याम श्रीवास ने बताया कि अब तक हमारी समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग सभी जिलों में संचालित है और पूरे देश में संचालित करने के लिए प्रयासरत है। सभी जिलों में हमारी संस्था धीरे-धीरे कार्य कर रही है उन्होनें कहा कि आने वाले समय मे संस्था का उद्देश्य है कि यह संस्था पूरे देश ही नही अपितु पूरे विश्व मे एक अपनी अलग पहचान बनाएगी! और आगे कहा कि यह समाज सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा और रुकने वाला नही है। जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के रहते रक्त की कमी के लिए किसी की जिंदगी नही जाएगी। यह हमारा पूरा प्रयास रहेगी। समिति के संचालक गण कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, राहुल श्रीवास, वेदप्रकाश साहू, कुशाल सोनकर, ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल,अजय श्रीवास, पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, कृष्णा दास महंत, प्रभात सेन आदि ने हमेशा रक्त उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button