*कृषि छात्रों ने किया छत्तीसगढ़ की 36 पत्तेदार भाजियों का प्रदर्शन किया*
बेमेतरा:-15 सितम्बर 2022-कुमारी देवी चौबे शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा के छात्रों द्वारा ग्रामिण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मौहाभाठा मे छत्तीसगढ़ की 36 पत्तेदार भाजियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भाजियो के लाभाकारी एवं औषधीय गुणों के बारे मे कृषि छात्रों द्वारा किसानों एवं ग्रामिणों को जानरारी दी। छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों में, अमारि भाजी, लाल भाजी,पालक भाजी,पटुआ भाजी, पोई भाजी,करमत्ता भाजी इत्यादि भाजियों में पाये जाने वाले विटामिन्स-ए, बी, सी, कार्बोहाइड्रेटस,कैल्शिम,आयरन, जिंक थायमीन इत्यादि प्रचुरता के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपना अनुभव साझा किया साथ ही ग्राम मौहाभाठा के महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं की भी भागीदारी सराहनीय रही। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी जी, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं रावे प्रभारी डॉ. रेवेन्द्र कुमार साहू के दिशा-निर्देश में कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राएँ दुर्गा देशमुख, नोमिका,परविन निशा,उर्मिला,मीरा, मधू, काजल,सुधा,अमिषा टण्डन एवं अन्य छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।