छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर के शिल्पकार राजेंद्र सम्मानित होंगे 17 को राजधानी में

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के शिल्पकार राजेंद्र सुनगारिया को महिलाओं एवं बच्चों के लिए उत्कृष्ट स्वरोजगार रोजगार उन्मुख कार्य की दिशा में किए गए कार्यों के लिए राजधानी रायपुर में सम्मानित किया जाएगा। एनआईटी रायपुर में 17 सितंबर को राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में उनका सम्मान होगा। उल्लेखनीय है

कि छत्तीसगढ़ भोजन-नाश्ते के लिए प्रसिद्ध फूड चेन गढ़कलेवा में राजेंद्र सुनगरिया का योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी भोजन मीनू में छत्तीसगढ़ी थाली के लिए और छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए विभिन्न शिल्प कला के कार्यक्रम कार्यशाला के निरंतर आयोजन राजेंद्र सुनगरिया द्वारा किए जाते हैं।

यूनिसेफ ,भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन ,छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ पुलिस व टाटा स्टील सहित दर्जनभर एजेंसियों के लिए कार्य करते हैं। यह राज्य के सबसे बड़े आर्ट क्यूरेटर भी हैं एवं छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय संगठन शिल्पवर्षा के सचिव भी हैं।

Related Articles

Back to top button