छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नियोगी चौक से नंदिनी तक सड़क निर्माण कार्य कछुआ गति: नपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर

 

भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्रांतर्गत नियोगी चौक से नंदिनी तक रोड निर्माण कार्य कछुआ गति के चलते नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया है। आम जनता के शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष ठाकुर ने रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जहां कार्य की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाया गया। रोड निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है। कहीं गड्ढा खोदकर तो कहीं गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। न ही रोड में पानी की क्युरिंग किया जा रहा है

जिसके कारण भारी धूल से आम जनता बेहाल है दुर्घटना की संभावना बढ़ते जा रही है। श्री ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र जामुल के वार्ड 01, 02, 03, 04, 05, 13, 14 के निवासियो का रोड में धूल के कारण जीना दुभर हो गया है यह मुख्य मार्ग भिलाई से धमधा, बेमेतरा को सीधे जोड़ता है। यह मार्ग जामुल का मुख्य व्यापारिक स्थल है। इस मार्ग में अनेक स्कूल कॉलेज है। साथ ही हजारो की संख्या में मजदूर सुबह शाम इसी मार्ग का उपयोग करते है । भारी वाहनो के लगातार चलने से इतना धूल रहता है कि सामने रोड ही दिखाई नहीं देता। इस वजह से छात्र-छात्राओ, व्यापारी, मजदूरों की जान हमेशा जोखिम में रहता है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री ठाकुर निरीक्षण करने पहुचे तो न हीं लोक निर्माण विभाग का स्टाफ मिला न हीं निर्माण एजेंसी का सुपर वाईजर। तत्काल जिला प्रशासन को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया गया। श्री ठाकुर ने कहा कि यह मार्ग जो कि घनी आबादी से गुजरता है वहां पर पहले गुणवत्तापूर्वक कार्य किया जाये। गौरतलब हो कि यह मार्ग 78 करोड़ रूपये के लागत से बन रहा है

किन्तु कार्य की गति एवं गुणवत्ता को देखने  से बिल्कुल नहीं लगता की रोड मापदण्ड के अनुसार बन रहा है। शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नही किया गया तो जामुल पालिका क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि आम जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button