समाज के सभी वर्गो के बीच पहुंचकर जन्मदिन मनाने से अलग अनुभूति का एहसास होता है- अतुल पर्वत
भिलाई। भिलाई केनडू-पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन व युवा भाजयुमों नेता अतुल पर्वत का जन्मदिन आज भाजयुमों कार्यकत्र्ताओं, समाज प्रमुखों व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होने अपने माताजी अनिता रानी पर्वत के चरण छूकर आर्शीवाद लेकर अपने दिन की शुरुआत की। तत्पश्चात गुरुद्वारा नानकसर नेहरु नगर में पहुंचकर मत्था टेकें। वहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात वे सीधे सेक्टर-9 हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां भी मत्था टेका।
छत्तीसगढ़ सहित भिलाई के लोंगों की सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उसके बाद सेक्टर-8 स्थित स्नेह संपदा में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ केक काटा।
रुआबांधा स्थित ज्ञानोदय विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण राजपूत की मौजूदगी में वहां के बच्चों के साथ केक काटा गया। सिविक सेंटर स्थित दृष्टिबाधित विद्यालय नयनदीप विद्यामंदिर के बच्चों के बीच पहुंचकर केक काटा।
उन्हे बधाई देने वालों में एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू भैय्या, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, रमेश यदु, अभिषेक गुप्ता (रायपुर), रामकुमार मोरध्वज, के. रमेश, इंद्रजीत सिंग सैनी, केतन शर्मा, सिमरन सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजयुमों कार्यकत्र्ता शामिल है।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि समाज
के सभी वर्गो के बीच में जाकर आज मैने अपना जन्मदिन मनाया। इससे एक अलग
अनुभूति प्राप्त हुई। लोगों का प्यार मिला। युवा साथियों व समाज प्रमुखों
ने मुझे जो बधाई दी उसके लिए मै साधूवाद देता हूं।
अतुल पर्वत के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी दूरभाष पर श्री पर्वत को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही चाहने वाले
समर्थकों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप व सेलफोन पर दिनभर बधाईयों
का तांता लगा रहा।