Uncategorized

लॉकडाउन में आवागमन बन्द के चलते पूरी तरह सुनसान व विरान हुआ दुर्ग-बेमेतरा का स्टेट-हाइवे

देवकर:- ज़िलाव्यापी तालाबन्दी के दौर में आवागमन बन्द होने से सड़कें व स्टेट हाइवे विरान व सुनसान नज़र आ रही है।जिसका नज़ारा इन दिनों देवकर नगर क्षेत्र में स्पष्ट दिखाई देने लगा है।नगर के बस्तियो के मुख्यमार्ग, ग्रामीण सड़क, स्टेट हाइवे सब बगैर आवागमन व वाहनों की गतिविधियों के खाली-खाली नज़र आ रहा है।यू तो क्षेत्र में गर्मी का सीजन चल रहा है,जिसके चलते दोपहर को कड़ी धूप रहती है।वही कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते राहगीर रास्ते के बजाए घरो में नज़र आ रहे है।फलस्वरूप नगर की प्रमुख सड़कें बिना ट्रैफिक व वाहन के सुनसान सा प्रतीत हो रहा है।

Related Articles

Back to top button