छत्तीसगढ़

छेत्र के किसानों, छात्रों, आमजनों को सहज सुविधा उपलब्ध हो, जिससे छेत्र का समुचित विकास हो- रवि चंद्रवंशी

*मोहगांव में उप तहसील, पुलिस चौकी, सहकारी बैंक शाखा सहित 5 मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने चलाया महा हस्ताक्षर अभियान*

*छेत्र के किसानों, छात्रों, आमजनों को सहज सुविधा उपलब्ध हो, जिससे छेत्र का समुचित विकास हो- रवि चंद्रवंशी*

*प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान व द्वितीय चरण में छेत्र के जनप्रतिनिधियों से समर्थन पत्र लेकर मुख्यमंत्री जी को सौपा जाएगा मांग पत्र*

*मोहगांव,लोगो के लिए उभरती हुई नई आर्थिक राजधानी, लगभग 30 गांवो के व्यपार का मुख्य केंद बिंदु*

कुंडा प्रदीप रजक – पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से 17 km दूर पर स्थित मोहगांव छेत्र में व्यपार की दृष्टि से उभरती हुई नई आर्थिक व्यपार केंद्र के रूप में स्थापित होते जा रहा है, जहाँ पर आस पास के करीब 30से 35 गाँव के लोगो के व्यपार का मुख्य केंद्र बिंदु है।
जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि मोहगांव छेत्र के लोगो को प्रशाशनिक रूप से व्यवस्थाओं का लाभ दिलाने के लिए जोगी कांग्रेस द्वारा 5 प्रमुख मांगो पर जन समर्थन स्वरूप महा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे छेत्र के लोगो ने बढ़चढ़ कर अपना समर्थन दिया।
जोगी कांग्रेसियों के अनुसार मोहगांव छेत्र के लोगो को जो लाभ मिलना चाहिए वो है – 1 पंडरिया तहसील के सबसे पुराने व बड़े राजस्व होने के कारण मोहँगाव को उप तहसील का दर्जा मिले।। 2 छेत्र के अपराधियों व अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु मोहगांव में पुलिस चौकी की स्थापना हो।। 3 मोहगांव छेत्र के किसानों को राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोली जावें।। 4 छेत्र के छात्र छात्राओं की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए मोहगांव में कॉलेज की स्थापना कि जावे।। 5 छेत्र विकास की दृष्टि से मोहगांव को नगर पंचायत का दर्जा मिले।
चंद्रवंशी ने आगे बताया कि मोहगांव छेत्र में उपरोक्त मांगो को लेकर प्रथम चरण में आज हमारे द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन लिया गया है,आगामी दिनों में छेत्र में आने वाले प्रत्येक ग्राम के जनप्रतिनिधियों (सरपंच व जनपद सदस्यों) से समर्थन पत्र लिया जाएगा जिसे छेत्रवाशियो की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी को सौपा जाएगा जिससे कि हमारी मांगो पर मुख्यमंत्री जी विचार कर व जनहित मे निर्णय लेंगे।
आज के इस हस्ताक्षर अभियान में जोगी कांग्रेस पदाधिकारीयो के साथ साथ क्रमशः ग्राम- मोहगांव, पलानसरी,रैतापारा, प्रतापपुर, रुसे, अंधियारखोर, संडी,सोनपुर,जंगलपुर, सोढा,कारी माटी,भटरुसे, भगतपुर, धनेली सहित छेत्रिय गावों के सैकड़ो लोगो ने अपना हस्ताक्षर कर समर्थन दिए

Related Articles

Back to top button