Uncategorized

*गांगपुर में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए तैयारियों का मुआयना*

बेमेतरा:-14 सितम्बर 2022-राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने ग्राम स्वराज का सपना देखा था। बापू के सपनों के अनुरुप प्रदेश सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना चलाई जा रही है। जिससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिल सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी जयंती के दिन से ग्रामीण औद्योगिक पार्क का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे। बेमेतरा जिले में भी इसकी तैयारियों प्रारंभ कर दी गई है।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित करने के लिए अनुविभगीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा द्वारा ग्राम गांगपुर (ब) में समस्त विभागीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आरआईपीए हेतु चिन्हांकित गौठान का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने समस्त विभागीय योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा किया गया। सुराजी गांव योजना अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नरवा,गरवा,घुरवा अऊ बाड़ी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर दाल मिल, आटा चक्की,मछली पालन,दोना पत्तल, मशाला यूनिट,राईस मिल का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित स्व-सहायता समूह के कार्याें का प्रशंसा कर दक्षता बढ़ाने उचित मार्गदर्शन दिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा वाय के उर्वशा, सहायक संचालक मछली पालन विभाग यवन डिंडोरे,अनुविभागीय अधिकरी पीएचई विप्लव घृतलहरे, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रविकुमार,नायब तहसीलदार रोशन साहू,राजकुमार मरावी,निलम पिस्दा सहित स्व-सहायता समूह की बहने उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button