सेल स्वर्ण जयंती बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीएसपी की टीम तैयार
भिलाई। बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक बोकारो में सेल स्वर्ण जयंती बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है। इसके अलावा प्रतियोगिता में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, राऊरकेला इस्पात संयंत्र, बोकारो इस्पात संयंत्र, इस्को इस्पात संयंत्र, सेल सीएमओ, कोलकाता, एलॉय इस्पात संयंत्र, सेल कार्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली आदि की टीमें भाग ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीएसपी ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में वेद प्रकाष तिवारी, प्रवीण कुमार उपाध्याय, टी बुहरिल, देवब्रत रॉय, महबुब जॉन प्रशिक्षक, मो. सलीम कुरैशी प्रबंधक को शामिल किया गया है। सेल स्वर्ण जयंती बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली संयंत्र की टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना के साथ क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के उप महाप्रबंधक सहीराम जाखड़, सहायक प्रबंधक अभिजीत भौमिक ने अपनी शुभकामनाएँ दी।