छत्तीसगढ़

गरीबो के हक के चावल को गबन करने समूह पर कार्यवाही नही हुआ गरीबो के अनाज के समूह समूह पर आधारित नहीं हैं

*ग्राम पंचायत कुम्हिगुड़ा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल गरीबो के हक के चावल प्राथमिकता राशन कार्ड धारी को मई माह 2022 का नही मिला चावल 22 अगस्त को कुम्हिगुड़ा में आवेदन कर्ता व ग्रामीणों के समक्ष खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू जी ने जांच कर किया था खुलासा*

*इसके बाद भी गरीबो के हक के चावल को गबन करने समूह पर कार्यवाही नही हुआ*

जब एस डी एम कार्यलय में जाकर ग्रामीणों द्वारा वहाँ के बाबू से पूछा जाता कार्यवाही के लिए तो खाद्य निरीक्षक जानेंगे कहते है जब खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू जी से संपर्क करते है तो वे कहते है एस डी एम साहब करेंगे ।एस डी एम साहब से ग्रामीण मिले तो जल्द कार्यवाही करेंगे आश्वासन दिया।कार्यवाही न होने से ग्रामीण जब जन दर्शन मंगलवार को खाद्य अधिकारी बेमेतरा व कलेक्टर महोदय जी पुनः गुहार लगाए तो 2 से 3 दिन कार्यवाही का आश्वासन दिए थे परंतु आज फिर से मंगवालर आ चुका है कोई कार्यवाही नही हुआ ।

इससे साफ है सेल्समैन जो कहते फिरते है जांच होने के बाद भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते वह अभी तक सही साबित होता हुआ ।
इस बात को भी समाचार पेपर के माध्यम से भी उजागर किए दोषी के द्वारा ग्रामीणों को ऐसे कहते फिरते के बाद विभाग मौन अधिकारी चुप्पी साधे है।सोचनीय विषय है?

कुम्हिगुड़ा के ग्रामीण का अधिकारी व जनप्रतिनिधि से सवाल आखिर कब तक यह खेल चलेगा?कब तक दोषियों के बचाने का खेल चलेगा?
जांच के दोषी के बाद भी ऐसा क्यों?

Related Articles

Back to top button