*नवागढ़ थाना इलाके में हार-जीत दांव लगा रहे छह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे*
*बेमेतरा:-* ज़िला पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत कल 12 सितम्बर को थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम साल्हेघोरी में आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसो का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देख कर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये- पैसो का हार-जीत दांव लगा कर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 06 जुआडियान (01) रोहित जोशी उम्र 23 साल साकिन साल्हेघोरी (02) आकाश बांधे उम्र 22 साल साकिन साल्हेघोरी (03) संजीत मनहरे उम्र 35 साल साकिन रामपुर (04) रिषी जोशी उम्र 24 साल साकिन साल्हेघोरी (05) बीरबल कुमार उम्र 40 साल साकिन साल्हेघोरी थाना नवागढ जिला बेमेतरा एवं (06) 01 अन्य के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 5,650/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि मोहन साहू, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, महेन्द्र वर्मा, चंद्रेश जोशी, अमित यादव, नगर सैनिक नितेश सिंह एवं अन्य स्टाफ की विशेष योगदान रहा।