Uncategorized
*सुरहोली के भगतसिंह चौक में मंचनिर्माण मिली स्वीकृति, ग्रामवासियों ने जताया जनप्रतिनिधियों का आभार*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*बेमेतरा/बेरला:-* ग्राम सुरहोली मे विगत दिनों स्थानीय गणेश उत्सव समिति भगत सिंह चौक पर श्री गणेश जी के साथ रिद्धि सिद्धि माता के साथ विराज मान रहे। जिसमे अनंत चतुर्थी के दिन हमारे समिति द्वारा खीर पुडी का भंडारा रखा गया था जिसमे सामिल हुए ज़िला पँचायत बेमेतरा के सभापति एवं अंकुर समाजसेवी संस्था प्रमुख-राहुल टिकरिहा जिला सभा पति और समिति के अध्यक्ष अजय साहू सचिव जीवन लाल उप अध्यक्ष सुखदेव रावत धनराज साहू प्रेमचंद साहू रंजीत साहू भी सामिल हुए और राहुल टिकरिहा समिति को भगत सिंह चौक पर मंच निर्माण की स्वीकृत देते हुए संबोधन समाप्त किया गया।