Uncategorized

*नवागढ़ में एनएसयूआई के छात्रों ने कालेज के मुख्य द्वार पर बाहरी लोगों एवं असमाजिक तत्वों के जमावड़ा हटाने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन*

*बेमेतरा/नवागढ़:-* नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में लगातार कई दिनों से महाविद्यालय के मुख्य गेट पर कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोज रहता है जिसके कारण महाविद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को कई प्रकार की समस्याएं होती रहती है जैसे की छात्राओं को देखना घूरना या गंदे कमेंट करना या शराब पीकर बैठना जैसे कई समस्या होती रही है जिसके कारण कई छात्राएं महाविद्यालय आने से भी कतराने लगी है छात्राओं की समस्या को देखते हुए आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर सहित नवागढ़ थाना प्रभारी के नाम से ज्ञापन सौंपाकर इस गम्भीर विषय से अवगत कराया और बताया की बाहरी तत्वों के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कराएं ताकि महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को कोई भी समस्या ना हो जिसके लिए एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष एनएसयूआई नवागढ़ व महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम योगेश बघेल हर्ष बघेल नरोत्तम गायत्री करुणा सहित अन्य छात्र शामिल रहे अंत में परमेश्वर पात्रे ने बताया की महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर असामाजिक तत्व का जमावड़ा लगभग प्रतिदिन रहता है जिसके कारण ज्ञापन सौंपा गया है अगर इस समस्या का उचित समाधान नहीं होगा तो छात्र छात्राओं के द्वारा उग्र आंदोलन की जावेगी जिसकी जिम्मेदार केवल शासन और प्रशासन होगी।

Related Articles

Back to top button