Uncategorized

अति. पुलिस महानिदेशक (बी.एस.एफ.) श्री आशीष गुप्ता एवं अति. पुलिस महानिदेशक (वाइल्ड लाइफ क्राईम ब्यूरो) श्रीमती तिलोत्मा वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हुये सम्मिलित

फोर्स एकेडमी कबीरधाम में प्रेरक उद्बोधन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

*फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों को प्रेरणात्मक उद्बोधन देकर उत्साहवर्धन किया गया।*

*असफल होना खुद के लिये कोई गुनाह नहीं है, लेकिन खुद के लिये एक लक्ष्य (ऐम) ना रखना जरूर गुनाह है, श्री आशीष गुप्ता अति. पुलिस महानिदेशक (बी.एस.एफ.)।*

*माता पिता के द्वारा दिये गये त्याग को बच्चों को कभी भूलना नहीं चाहिये अति. पुलिस महानिदेशक (वाइल्ड लाइफ क्राईम ब्यूरो) श्रीमती तिलोत्मा वर्मा।*

*फोर्स एकेडमी में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु 100000/ रुपये का अनुदान (बी.एस.एफ.) की ओर से प्रदान करने की घोषणा किया गया।*

*पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु फोर्स एकेडमी परिसर में किया गया वृक्षारोपण।*

कबीरधाम जिले के पुराना पुलिस लाइन स्थित फोर्स एकेडमी परिसर में आज दिनांक-12.09.2022 को कबीरधाम पुलिस द्वारा *प्रेरक उद्बोधन* कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6:30 बजे किया गया। जिसमें (बी.एस.एफ.) के अति. पुलिस महानिदेशक श्री आशीष गुप्ता एवं अति. पुलिस महानिदेशक (वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो) श्रीमती तिलोत्मा वर्मा के द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों को बेहतर भविष्य निर्माण हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।

प्रेरक कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं फोर्स एकेडमी के युवक-युवतियों के द्वारा पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि गणों का स्वागत किया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि गणों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया कि फोर्स एकेडमी में अधिकतर बच्चे फोर्स विभाग में चयनित होने के लिये अपनी तैयारी कर रहे हैं। साथ ही पूर्व में भी तैयारी करते हुये फोर्स एकेडमी मिशन 500 (फाइव हंड्रेड) का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने आर्मी, बी.एस.एफ. सी.एफ. जिला पुलिस, एस.एस.बी.आदि फोर्स में चयनित होकर अपने लक्ष्य तक पहुंचकर देश की सेवा कर रहे हैं, तथा पुनः मिशन 500 का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत आने वाले समय में निश्चित ही यह सारे बच्चे अपने मनचाहे विभाग में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है कहा गया।

*अति. पुलिस महानिदेशक (वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो) श्रीमती तिलोत्मा वर्मा* द्वारा अपने उद्बोधन में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षण रथ युवक-युवतियों को संबोधित करते हुये कहा गया कि मैं प्रारंभ वहां से करना चाहती हूंँ जहां हर बच्चे की कहानी शुरू होती है, “मां बाप” से और मैं आज उन्हें नमन करती हूं, जिनके कारण मैं आज सबके सामने इस रूप में खड़ी हूंँ, हम सबको अपने माता पिता के उपकारों को कभी नहीं भूलना चाहिये, उनके आशीर्वाद और अपनी कड़ी मेहनत से आप सब बच्चे आने वाले समय में देश के भविष्य का नव निर्माण करेंगे और अपने अपने माता-पिता का परिचय बनेंगे, केवल इस देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी आप उनकी पहचान बनेंगे कहकर माता पिता की मेहनत के लिये एक साथ ताली बजा कर उनको सम्मानित करने कहा गया साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि लड़कियों एवं महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए जितना सहयोग प्रदान कर सके उन्हें जरूर करें, क्योंकि यदि आज मैं कुछ कर पाई हूंँ, तो उसमें मेरे माता पिता और पति का हर जगह पर सहयोग मिला है, कहा गया।

*(बी.एस.एफ.) अति पुलिस महानिदेशक श्री आशीष गुप्ता* के द्वारा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों को संबोधित करते हुये कहा गया कि *फोर्स एकेडमी चला रहे आप के पुलिस अधीक्षक की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है,मैं उन्हें सैलूट करता हूंँ* कहकर हर बच्चे को आगे बढ़ने की इच्छा होती है, सब चाहते हैं, कि मैं कुछ कर सकूं और अच्छे से सेटल हो होपाऊं अपने माता पिता और परिवार को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकूं, उनके लिए दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकूं लेकिन आमतौर पर आप लोगों के उम्र में पता नहीं होता कि जाना कहां है। जिससे कुछ युवा वर्ग भटक कर गलत राह पर चले जाते हैं लेकिन फोर्स एकैडमी जैसे संस्थान आप लोगों को मिला है तो आप लोग निश्चित ही सही राह पर आगे बढ़ेंगे क्योंकि एस.पी. सर और अन्य ट्रेनर जितना आप को ट्रेनिंग दे रहे हैं, वे अत्यंत उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जिसका उदाहरण यहां से चयनित अभ्यर्थियों की लगी तस्वीरें है, जो बोड पर लगें हैं, जिन्हें देखकर आप सबके मन में भी इच्छा जागृत होती होगी कि इस बोर्ड में हमारी भी तस्वीरें हो जो निश्चित ही होगी, क्योंकि मेरे पिताजी हमेशा कहा करते थे, कि *असफल होना खुद के लिये कोई गुनाह नहीं है, लेकिन खुद के लिए एक ऐम ना रखना जरूर गुनाह है।* खुद के लिए आप लोगों के अंदर वह ऐम (लक्ष्य) है, जिसमें मुझे कोई संदेह नहीं है। कह कर आप सब लोग निश्चित ही सफल होंगे और जो आज नीले रंग के कपड़े पहने हैं, वह सब खाकी रंग का होगा खाकी रंग की वर्दी हर किसी को नहीं मिलती वह बहुत कम लोगों को नसीब होता है, जिसके आप सब हकदार हैं। मेहनत करिये और अपने लक्ष्य से ना भटकें सफलता जरूर प्राप्त होगी, कहकर फोर्स एकेडमी में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु 100000/ रुपये अनुदान देने का घोषणा किया गया।

फोर्स एकेडमी परिसर में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु अति. पुलिस महानिदेशक (बी.एस.एफ.) श्री आशीष गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती तिलोत्मा वर्मा (वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो) के द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु संदेश दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा आभार प्रकट करते हुये उपस्थित अतिथि गणों का उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा भविष्य में भी कबीरधाम पुलिस एवं फोर्स एकेडमी के युवक-युवतियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करने आग्रह किया गया। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय मेरावी, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, निरीक्षक एम. श्री वीरेंद्र तारम, उप. निरीक्षक एम. श्रीमती पूजा चौबे, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक श्री चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक ट्रेनर/कोच वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षण रथ युवक-युवती/खिलाड़ी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button