Uncategorized

*प्रबधंक- प्रहलाद सोनी को मोहभट्ठा समिति के किसानों द्वारा दी गयी भव्य विदाई, दशकों तक समिति कार्यालय में बेहतरीन सेवा के लिए किया गया सम्मानित*

*बेमेतरा/कोदवा:-* ज़िलाक्षेत्र के सहकारी शाखा देवकर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मोहभट्टा के प्रबंधक प्रहलाद सोनी को समिति एवं ग्रामीणों की ओर से विदाई दी गयी।बताया जा रहा है कि विगत दिनों कोदवा समीपवर्ती बेरला ब्लॉक के मोहभट्टा के सेवा सहकारी समिति प्रबंधक प्रहलाद सोनी का विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे सम्मिलित किसानों का कहना हैं कि समिति प्रबंधक प्रह्लाद सोनी की ओर से समिति कार्यालय को दिये गए 11 साल तक बेहतरीन सेवा के साथ उनका कार्यकाल में बहुत अच्छा सहयोग रहा। वही समिति अंतर्गत ग्रामों के हर छोटे- बड़े वर्ग के सभी किसानों का सहयोग करते थे एवं किसी प्रकार के वाद-विवाद न रहकर शांतिप्रिय कार्यकाल रहा। उनके विदाई के दौरान दर्जनों की संख्या में समिति से जुड़े कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button