सार्वजनिक सेवा समिति बाबूहाट,करैहापारा रतनपुर के तत्वावधान बुजुर्गों द्वारा स्थापित परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए अनवरत 143 वा पारंपरिक भादो गम्मत एवम आंचलिक कवि गोष्ठी हर्षोल्लास के साथ संपन्न
पारंपरिक भादो गम्मत एवम कवि गोष्ठी संपन्न
रतनपुर। सार्वजनिक सेवा समिति बाबूहाट,करैहापारा रतनपुर के तत्वावधान बुजुर्गों द्वारा स्थापित परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए अनवरत 143 वा पारंपरिक भादो गम्मत एवम आंचलिक कवि गोष्ठी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।बाबू रेवाराम द्वारा श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित भजन संग्रह पर आधारित चार दिवसीय पारंपरिक भादो गम्मत एवम अंचल के कवियों द्वारा आंचलिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।कविता पाठ को खूब सराहा गया,एवम ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस कवि गोष्ठी के सूत्रधार रविन्द्र सोनी सामाजिक कार्यकर्ता ने नगर के कवियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया तत्पश्चात सर्व प्रथम गणेश जी की पूजा अर्चना कर इस कवि गोष्ठी का प्रारंभ किया गया।
इस कवि गोष्ठी में कांशीराम साहू, जनकराम साहू, डा . राजेंद्र वर्मा,दिनेश पांडेय, सुखदेव कश्यप, रविन्द्र कुमार सोनी , रामेश्वर शांडिल्य,दिनेश तिवारी,प्रमोद कुमार कश्यप ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।इस अवसर पर मोहल्ले के शंकरलाल पटेल, मुकेश श्रीवास्तव, परदेशी पटेल,हरिहर पटेल,बैशाखू बढ़ई,मदनलाल सोनी,रामशरण पटेल,देवकुमार गुप्ता,बिहारी पटेल, सुकुल प्रजापति , बलराम सोनी,सदन सोनी, राजेश्वर थवाईत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।शांति परिवार से रामभगत पटेल द्वारा कवियों को श्री लक्ष्मीनारायण जी की मूर्ति एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।दिनेश पांडेय द्वारा मंच संचालन किया गया एवम पवन कुमार विश्वकर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।