Uncategorized

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा पौधरोपण किया गया

बिलासपुर- आज फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा कृष्णापुरम( बिल्हा मोड़) में पौधा रोपण किया गया फाउंडेशन का मकसद एक पेड़ एक जिंदगी है आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है पेड़ लगाना । पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है आप देखेंगे कि आने वाले समय मे पानी दिनो दिन निचे जा रहा इसका मुख्य कारण पेड़ो का कटना है बहुत लोग नही जानते पेड के कारण ही पानी ऊपर रहता है वाटर लेबर को निचे जाने नही देता चारो तरफ पेड़ जरूरी है इसलिये फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी का संकल्प है की चारो तरफ पेड़ लगे ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी सके।आप को हवा पानी सब इसी से मिलता है आइये सभी एकजुट होकर पेड़ लगाने का संकल्प ले सभी एक पेड़ जरूर लगाएं वो अभी तक 480 पेड़ लगा चुके है उनका संकल्प 500 पेड़ का है जो पूरा होने वाला है आज के अवसर को सफल बनाने में गौरव शुक्ला आमना राजगीर विभा दुबे चंद्रा कांता राजगीर शत्रुहन चौधरी जी की भूमिका रही

Related Articles

Back to top button