*आपरेशन मुस्कान के तहत बेमेतरा पुलिस ने गुम/अपहृता (बालिका) को जिला सिकंदराबाद राज्य (तेलंगाना) से दस्तयाब कर किया बरामद*

बेमेतरा:- अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिया गया। वही बेटी को घर में न होने की शंका में आस पास अंचल और परिजनों में पता करने पर नही मिला। इस दौरान प्रार्थी सदर ने दिनांक 14 जुलाई 2022 को चौकी/थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10 जुलाई 2022 के रात्रि 09:30 बजे से दिनांक 11 जुलाई 2022 के 05 बजे के मध्य इसकी नाबालिक लड़की को नाबालिक जानते हुये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर इसके संरक्षण से कही भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा कायम कर पतासाजी व विवेचना में लिया गया।
इस मामला को देखते हुए घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक डी. एन. सिंह एवं चौकी स्टाफ को तत्काल गुम/अपहृता (बालिका) की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान चौकी खण्डसरा पुलिस टीम ने नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 07 सितंबर 2022 को सफीलगुढा चौक थाना मलकाजगिरी, जिला सिकंदराबाद राज्य (तेलंगाना) से दस्तयाब कर बरामद किया गया है, बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक डी. एन. सिंह, सउनि भगवान दास गंधर्व, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र राजपूत, साइबर सेल प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक रोहित ध्रुव, ऐश्वर्य कुमार सिन्हा, दीनदयाल डहरिया, महिला आरक्षक अमरीका पटेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।