छत्तीसगढ़
मुक्तांजलि वाहन से टकरा कर कार में बैठी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गी
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
मुक्तांजलि वाहन से टकरा कर कार में बैठी दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गी
आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने बताया कि मुंगेली निवासी दीवान चंद गोगिया उम्र 40 वर्ष अपनी कार सीजी 28 एम 3927 से बिलासपुर निजी काम से गया था वहां से वापस अपने घर मुंगेली जा रहा था तभी खपरी रियांश गोल्ड के पास पहुंचा ही था कि सामने की ओर से आ रही मुक्तांजलि एंबुलेंस ने ठोकर मार दिया जिससे कार चालक व अंदर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
दीवान चंद गोगिया पिता वाढू राम उम्र 46 साल निवासी मुंगेली जो अपनी कार सी जी28 एम 3927 से बिलासपुर से मुंगेली आ रहे थे.. की खपरी रियांस गोल्ड के पास मुक्तांजलि से एक्सीडेन्ट हुवा है जिसे डायल 112 की सहायता से तखतपुर अस्पताल लाया गया