Uncategorized
शिक्षक दिनेश पाण्डेय के बाल कविताओं का प्रसारण 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से
रतनपुर–शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा रतनपुर में पदस्थ शिक्षक दिनेश पाण्डेय के बाल कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी बिलासपुर से 11 सितंबर 2022 रविवार को सुबह 9 बजे से आओ बच्चों कार्यक्रम के अंतर्गत किया जायेगा। जिसमें मेरी प्यारी मम्मी, मैं सैनिक बनूंगा,सपना,हम हिन्दी को अपनायेंगे,चूहा, स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ घर, छुक-छुक, छुक-छुक रेल चली आदि कविताओं को सुना जा सकेगा। वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षक दिनेश के बाल गीतों कविताओं का प्रसारण होता रहता है। इनके कविताओं का प्रसारण होने पर शिक्षकों , कवियों व नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।