Uncategorized
*गणेश पंडालों में आज अनंत चतुर्दशी भगवान नारायण का पूजन कर भगवान गणेश का आसान डुलाया गया*
*देवकर/नवकेशा:-* आज अनंत चतुर्दशी तिथि को भगवान गणेश के पंडालों में पुजापाठ के साथ हवन पूरे विधि विधान से पं दिलीप महाराज जी के द्वारा किया गया। जिसमें गांव में जगह जगह बप्पा का सुंदर झाँकी पंडाल बनाकर युवा साथी भगवान श्रीगणेश जी को विराजमान किए 11 दिनों तक पूजा पाठ सेवा किया और आज अनंत चतुर्दशी तिथि पर भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन अनंत भगवान विष्णु की पूजा के पश्चात बाजू पर अनंत सूत्र बांधा जाता है। भगवान गणेश जी की हवन पुजन का कार्यक्रम रखा गया। पं दिलीप महाराज जी के द्वारा भगवान गणेश का आसन डोलाया गया पूजा पाठ में गांव के सभी भक्त गण उपस्थित रहे साथ ही गणेश उत्सव समितियों द्वारा खीर पूड़ी महा प्रसादी भी बांटी गई जहां आने जाने वालों के साथ साथ गांव के सभी लोगों ने भगवान की प्रसादी ग्रहण किया।