मोहतरा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मे हुआ छात्र परिषद का गठन

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा मे शिक्षक दिवस मनाया गया।इस दौरान शाला को छात्रो ने आकर्षक रूप से सजाया।सरस्वती पूजन और डा.सर्व पल्ली राधाकृष्णन की पूजा साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्र छात्रो ने शिक्षको को फूलो से बने बुके और आर्ट क्राफ्ट से बना गुलदस्ता भेट किया। कार्यक्रम मे डा.राधाकृष्णन पर कविता और भाषण का आयोजन किया गया। राज पटेल और शिवम चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर शाला मे गठित विद्यार्थी परिषद के सदस्य और पदाधिकारियो को प्रधान पाठक अमित शुक्ला के द्वारा शपथ ग्रहण भी कराया गया।छात्रो को लोकतांत्रिक रीति को समझाते हुए परिषद के महत्व और दायित्व को बताया गया।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, स्टाफ से चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण
देवांगन, पुष्पेन्द्र देवांगन, सत्यवती बंजारे उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर देवांगन व आभार प्रदर्शन पुष्पेन्द्र देवांगन ने किया।