Uncategorized

बायर क्राप साइंस कम्पनी का सम्मान समारोह सम्मेलन संपन्न,किटनाशक दवा किसानों के लिए लाभ दायक , चार जिलों के सहभागी किसानों को दिया गया आवार्ड ,

जांजगीर चांपा – जांजगीर में बायर क्राप साइंस कम्पनी के द्वारा सम्मान समारोह सम्मेलन का हुआ आयोजन बायर कंपनी के द्वारा बायर किटनाशक दवा किसानों के लाभ दायक है इस कड़ी में बायर क्राप साइंस कम्पनी के द्वारा चार टेरेटरी के सहभागी किसानो का ट्रेरिंग कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अलग-अलग चार जिलों के सहभागी किसानो को आवार्ड भी दिया गया अवार्ड पाने वाले जांजगीर-चांपा जिले के किसान दुधेश्वर पटेल रायगढ़ पिताम्बर बिलासपुर प्रदीप साहू और महासमुन्द हरिश साहू इन चारों को बेस्ट सहभागी किसान के रूप में सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आयोजन बायर कंपनी के सी यू टीम से सहभागी प्रोजेक्ट ट्रेनिंग के लिए प्रशांति पति ,सचिन कोतवाल और प्रतीसा , डेवलपमेंट टीम से राजेश पाटिल, टेरिटरी मैनेजर जांजगीर रामसहाय त्रिपाठी जी रायगढ़ टेरीटरी मैनेजर सुभम पॉल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button