Uncategorized

शिक्षक ही राष्ट्रनिर्माता-केशरवानी


लोरमी-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिण्डौरी मे आयोजित शिक्षक दिवस मे कार्यक्रम के संयोजक जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय केशरवानी ने शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बतलाते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक शिवबली तिवारी,ए एम खान, डी आर कैवर्त, प्राचार्य एम एल अहिरवार, तथा जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप मे सम्मानित डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी सहित चालीस शिक्षक शिक्षिकाओ को शाल श्रीफल कलम प्रदान कर तथा बैज लगाकर सम्मानित किया।प्राचार्य एम एल अहिरवार ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने सन 2006से वर्तमान तक सामुदायिक सहभागिता तथा स्वयं एवम शिक्षको के सहयोग से किए शैक्षिक तथा समाजसेवा के किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता मे वृद्धि हेतु जिले मे चलाए जा रहे कसौटी,प्रेरणा से परिवर्तन, वृक्षमित्र, सहित अन्य योजनाओ की जानकारी देते हुए शिक्षको से इसे सफल बनाने का आह्वान किया।सेवानिवृत्त शिक्षक शिवबली तिवारी,ए एम खान व श्री डी एल कैवर्त व प्रवीण तंवर ने भी संबोधित किया।आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक शाबीर खान ने किया।उक्त अवसर पर शिक्षक देवदत्त भास्कर, भरत यादव,योगपाल सिह,लीपचंद्र पात्रे, रामस्वरूप लोनिया, पूर्णिमा पटेल, अमरदास चेलक शोभाराम साहू,एस पी जागडे, वी के पटेल, ए डी चेलक, रामसुहावन लोनिया ,मनोज ध्रुव, सुरेश ध्रुव, मणिशंकर तिवारी,अवध बंजारा,आशितोष मिश्रा, मंगलसूत्र पोर्शे,शिवकुमार ध्रुव, सुनीता ध्रुव, कविता उईके,सावित्री यादव और राजेश्वरी वंशकार सम्मानित किए गए।

Related Articles

Back to top button