छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोकेश चंद्राकर ने स्थानीय लोगों से की चर्चा और कहा जन सहयोग से होते हैं बड़े काम, निगमायुक्त ने दाऊ बाड़ा तालाब का किया निरीक्षण

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर लगातार वार्ड एवं विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुबह से जायजा ले रहे हैं। निगम आयुक्त ने आज नेहरू नगर जोन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फरीदनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने अंदरूनी बस्ती एवं समीपस्थ इलाकों में साफ-सफाई देखी। इसी दरमियान वे दाऊ बाड़ा तालाब पहुंचे। उन्होंने वहां मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत स्थानीय लोगों से चर्चा की, आयुक्त ने कहा कि जन सहयोग से बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से हो जाते हैं,

भिलाई शहर हमारा अपना शहर है और इसकी सुंदरता की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने वहां के लोगों से काफी देर तक चर्चा की तथा लोगो ने भी आयुक्त को आश्वस्त किया कि तालाब के परिसर की सफाई की जिम्मेदारी निभाएंगे। हालांकि यहां के स्थानीय निवासी तालाब को लेकर काफी एक्टिव है और सफाई से संबंधित गतिविधियां संचालित करते हैं। लोगों की मांग पर उन्होंने कुछ हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आयुक्त ने कहा कि सारे खंभों के स्ट्रीट लाइट को भी निरंतर चेक करें और खराब होने पर या बंद होने पर अविलंब इसका संधारण कराएं। उन्होंने फरीदनगर में प्लांटेशन करने के भी निर्देश दिए। निगमायुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की स्थिति भी देखी और गीला कचरा सूखा, कचरा, पृथक-पृथक देने नागरिकों से अपील की।

आगे निरीक्षण करते हुए उन्होंने चौरसिया किराना स्टोर्स के पास नाली निकासी हेतु नाली का संधारण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मेयर नीरज पाल निरंतर शहर के साफ-सफाई व मूलभूत समस्या को लेकर अधिकारियो को निर्देशित कर रहे है। इसी तारतम्य में अधिकारी भी फील्ड में अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे है। आज आयुक्त के निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button