देश के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका,यही बनाते है छात्रों को योग्य नागरिक-मो. ताहिर खान गालिब मेमोरियल स्कूल और सीजीवीवीएम कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस
भिलाई। गालिब मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल एवं छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में गालिब मेमोरियल एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के चेयरमेन मो. ताहिर खान के मुख्य आतिथ्य में महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गालिब मेमोरियल स्कूल की तथा सीजीवीवीएम महाविद्यालय के बीएड,डीएलएड व पीजीडीसीए की छात्राओं ने स्वागत गीत, गुरू की महिमा गीत एवं गुरू के महत्व को प्रतिपादित करने वाला भाषण और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मो. ताहिर खान, महाविद्यालय की प्राचार्य जसबीर कौर एवं एचओडी पूनम पटेल ने स्कूल के सभी शिक्षकों एवं सीजीवीवीएम के सभी प्राध्यापकों तथा सभी कर्मचारियों को गुलदस्ता के साथ ही फल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गालिब मेमोरियल एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मो. ताहिर खान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के चरित्र निर्माण में जितनी भूमिका शिक्षक निभाते है उतना शायद कोई और नहीं निभाता है। शिक्षक एक शिल्पकार की तरह होता है जो अपने विद्यार्थियों को सही ज्ञान प्रदान करके उनको योग्य नागरिक बनाता है। इसलिए किसी भी देश को महान और गौरवशाली बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।
उनका यही लक्ष्य रहता है की वे अपने विचारों से अपने विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें ऊँचाइयों की ओर ले जायें। इसमें कोई संदेह नहीं है की समाज में शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो आने वाली पीढ़ी को योग्य शिक्षा देकर उनको देश के विकास और उन्नति के लिए तैयार करता है, शिक्षक एक शिल्पकार की तरह है जो अपने विद्यार्थियों को सही ज्ञान प्रदान करके उनको योग्य नागरिक बनाता है
इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने इस विद्यालय और महाविद्यालय में ऐसा वातावरण दें ताकि शिक्षक यहां के छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं ज्ञान दें ताकि यहां से पढकर निकलने वाले छात्र भिलाई का नाम देश और दूनिया में रौशन कर सकें। इस विद्यालय बहुत से ऐसे छात्र है जो आज यहां से शिक्षा अर्जन करने के बाद भिलाई सहित प्रदेश और देश तथा विदेशों में उच्च पदों पर आसीन हैऔर अपने नाम के साथ ही अपने मातापिता, और इस स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य जसबीर कौर,एचओडी पूनम पटेल ने भी संबोधित किया।
इन प्राध्यापकों और शिक्षकों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य जसबीर कौर,एचओडी पूनम पटेल, वरिष्ठ प्राध्यापक विद्या चोपड़े, नसीम बानो, सु आशारानी, भूभारती साहू, द्रोपती सिंह,गीतापाल, सीएम सौजन्या, संजय सिंह, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा, रीना तिवारी, शाजिया फिरदोस, विक्रम पाठक, तथा गालिब मेमोरियल स्कूल की प्राचार्य सु गुणा लक्ष्मी, उप प्राचार्य गुलाब सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता रेणु सिंह, सोबी नाज, पूनम सिंह, सुभ्रा साव, रंजना दिवाकर, दीपा दुबे, सविता मेडम, लता बिसेन, संगीता खोब्रागड़े, शमशीर सिवानी, मेहरून निशा, स्नेहा खेड़कर,अंजलि साहू का सम्मानित किया गया। आभार व्यक्त शमशीर सिवानी ने किया।