सड़क पर पैदल जाती हुई महिलाओं से चैन स्नेचिंग करने वाले पकड़ाये दो आरोपी एएसपी ध्रुव ने किया 03 मामलो का खुलासा, 03 नग सोने की चैन बरामद
भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की हो रही घटनाओं से को देखते हुए पुलिस ने माल मुलजिम को पकडने टीम लगाया था। इस टीम ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटना के आसपास के सीसीटीवी से आरोपियों को देखकर उनका पतासाजी करते हुए पावॅर हाउस से दोनो आरोपियों रवि गुप्ता साहू पिता दुर्गेश चंद उम्र 39 वर्ष सा.केम्प 01 आजाद मोहल्लाएवं महेश यादव पिता राजू यादव उम्र 21 वर्ष सा. कोतवाली कांकेर हाल हथखोज खेरधा बस्ती नहरपारा जामुल को पुलिस की क्राईम बांच एवं एसीसीयू की टीम ने पकड़ लिया
और इनके पास से तीन सोने की चैन एवं दो स्कूटर वाहन मशरूका 5 लाख को जब्त किया। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ की जिसमें इन लोगों ने तीन अलग अलग स्थानों से चैन छीन कर फरार होना स्वीकार किये। ये आरोपी छ: माह पहले पॉवरहाउस माई होटल में काम करते थे, उसके बाद कम छोड़ दिये थे और चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। इस मामले का खुलासा एएसपी शहर संजय ध्रुव ने क्राईम डीएसपी नसर सिद्दिकी,सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल, एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा ,भट्टी थानाप्रभारी के के कुशवाहा और कोतवाली टीआई राजेश साहू की उपस्थिति में मीडिया के सामने किया।
एएसपी ध्रुव ने बताया कि एसीसीयू और क्राईम की टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान दो संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुये, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जाकर आरोपी रवि गुप्ता साहू एवं महेश यादव को घेरांबदी कर पावर हाऊस के पास पकड़ा गया, पूछताछ करने पर गुमराह करते रहे
किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आज से करीब 06 माह पूर्व सेक्टर 02 सड़क 06 के पास में अपनी मेस्ट्रो गाड़ी में दोनो घूमते हुये सड़क पर टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटना, आज से करीब 01 माह पूर्व भिलाई होटल डीपीएस चौक के पास दोनो मिलकर मैस्ट्रो गाड़ी में ही घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटना तथा दिनांक 06.09.2022 को पदुमनगर भिलाई 03 में दोनो मिलकर एक्टीवा स्कूटर में घूमते हुये पैदल जा रही एक महिला के गले सोने की चैन को लूटना जिसे अपने घर में रखना बताया।
जिससे आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से पृथक-पृथक 03 नग सोने की चैन घटना में प्रयुक्त 01 मैस्ट्रो स्कूटर तथा 01 एक्टिवा स्कूटर बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानो से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से सउनि सुरेन्द्र सिंह, पुरानी भिलाई से सउनि राजेश पाण्डेय एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.रोमन सोनवानी, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, शहबाज खान, संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, विक्रान्त कुमार, उपेन्द्र यादव, अश्विनी यदु, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, अरविंद्र मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
थाना भिलाई भट्टी एवं अप. क्रमांक 0/22 धारा 392, 34 भादवि।
थाना भिलाई नगर एवं अप.क्रमांक 432/22 धारा 392, 34 भादवि।
थाना पुरानी भिलाई एवं अप.क्र 407/22 धारा 392, 34 भादवि।